व्यापार संवाद कार्यक्रम में डीएम का भरोसा: व्यापारियों की समस्याओं का होगा त्वरित निस्तारण
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में व्यापार संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापारियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करना तथा शासन की व्यापार हितैषी नीतियों की जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जी०एस०टी० रिफॉर्म 2.0 के अंतर्गत सरकार द्वारा व्यापारियों एवं आमजन को दी जा रही सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जी०एस०टी० के तहत पंजीयन प्रक्रिया को सरल किया गया है, जिससे व्यापारियों को व्यवसाय संचालन में सहूलियत मिल रही है। जी०एस०टी० लागू होने के बाद दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, कृषि उपकरणों पर कर भार कम हुआ है तथा स्वास्थ्य सेवाओं में आम जनता को लाभ मिला है। साथ ही, वाहनों एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में भी कमी आई है, जिससे प्रदेश आर्थिक प्रगति की ओर तेजी से अग्रसर है।
इस अवसर पर राज्य कर विभाग के उपायुक्त अमित कुमार यादव एवं सहायक आयुक्त आशीष मिश्रा ने जी०एस०टी० के अंतर्गत किए गए विभिन्न सरलीकरणों की जानकारी दी और व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके सुझाव भी प्राप्त किए।
व्यापारियों को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किसी व्यापारी की दुर्घटना में असमय मृत्यु होने पर उनके परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है। जी०एस०टी० लागू होने के पश्चात अब तक प्रदेश में 25 व्यापारियों के परिजनों को ₹10 लाख प्रति प्रकरण की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने आसपास के व्यापारियों को जी०एस०टी० पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करें, जिसमें राज्य कर विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि व्यापारियों से जुड़ी सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने व्यापारियों से समय पर कर जमा करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे वे निर्भीक होकर व्यवसाय कर सकेंगे और प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के०के० सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह, राज्य कर विभाग के उपायुक्त अमित कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक आयुक्त आशीष मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनपद के व्यापारी उपस्थित रहे।