डीएम का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों पर कड़ा एक्शन
अनुपस्थिति पर वेतन रोका, एक निलंबित, कई को नोटिस—10 से 12 बजे तक अनिवार्य जनसुनवाई के निर्देश
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन जालौन-उरई– जनता के प्रति संवेदनशीलता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार सुबह विकास भवन स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति, अभिलेखों की अव्यवस्था और कार्यप्रणाली में शिथिलता सामने आई, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र बाबू अनुपस्थित मिले। कार्यालय में अभिलेख अव्यवस्थित पाए गए तथा पहचान पट्टिकाएं भी नहीं लगी थीं। जांच में एक कर्मचारी के कई माह से अनुपस्थित रहने की जानकारी मिली। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

