निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करें निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्य: रविन्द्र
निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करें निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्य: रविन्द्र
निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करें निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कार्य: रविन्द्र
– 19 अगस्त से शुरू होगा कार्यक्रम, रोस्टर के अनुसार बीएलओ का कराएं प्रशिक्षण
फोटो परिचय- अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत नामित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक व प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी व त्रुटिपूर्ण रहित निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण का कार्य सम्पन्न कराया जाये। इसके लिए नामित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप तय किए गए निर्धारित समय में सम्पन्न कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने बीएलओ का प्रशिक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार रोस्टर बनाकर कराएं। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत/नगरीय निकाय) व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग की वृहद पुनरीक्षण के संबंध में तय की गई गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित, पांडुलिपि तैयार करने की अवधि 19 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक रहेगी। एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवक-युवतियां नामावली में सम्मिलित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 29 अगस्त से 22 सितंबर तक, निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन को तैयार हस्तलिखित, पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि 30 सितम्बर से 06 अक्टूबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना (निर्वाचक नामावलियों की कंप्यूटरीकरण की कार्यवाही 07 अक्टूबर से 24 नवंबर, निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डाे की मैपिंग, मतदाता की डाउनलोडिंग फोटो प्रतियां कराने की तिथि 25 नवंबर से 04 दिसंबर, अनन्तिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन 05 दिसंबर, आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण 06 दिसंबर से 12 दिसंबर, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना (01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी निर्वाचकों के भी स्वीकार किए जाएंगे) की तिथि 06 दिसंबर से 25 दिसंबर, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर, दावे व आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि 20 दिसंबर से 23 दिसंबर, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल रूप में यथा स्थल में समाहित करने की कार्यवाही 24 दिसंबर से 08 जनवरी 2026, पूरक सूचियों के कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डाे की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां प्राप्त कराने आदि की तिथि 09 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक, निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 है। निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, समस्त तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे।