डाक्टर पर लापरवाही का मढ़ा आरोप,मजदूर की मौत पर नर्सिंग होम में परिजनों ने काटा हंगामा

मजदूर की मौत पर नर्सिंग होम में परिजनों ने काटा हंगामा
झोलाछाप डाक्टर पर लापरवाही का मढ़ा आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होमों में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को विजयीपुर कस्बे में संचालित एक अवैध नर्सिंग होम में बुखार से पीड़ित मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने हंगामा काट दिया और झोलाछाप डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सोनेमऊ गांव निवासी जयकरन पासवान कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित था। दवा खाने के बाद भी आराम न मिलने पर परिजनों ने उसे विजयीपुर कस्बे में संचालित सतगुरू क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जयकरन पेशे से मजदूर था। मजदूर की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामा होते ही अस्पताल संचालक मौके से भाग निकला। हंगामे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन परिजन अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जिद पर अड़े रहे। जिस पर पुलिस ने भरोसा दिलाया कि संचालक के खिलाफ तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *