श्रीराम सनेही मेमोरियल हास्पिटल में लगा शिविर
– सीतापुर से आए चिकित्सक ने किया मोतियाबिंद का सफल आपरेशन
फोटो परिचय- मोतियाबिंद का आपरेशन करते सीतापुर से आए चिकित्सक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के जीटी रोड पर स्थित श्री राम स्नेही मेमोरियल हॉस्पिटल में सीतापुर से आए डॉ. संदीप शर्मा फेको सर्जन, डॉ आलोक एवं उनकी टीम ने आंख में मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन करके लैंस प्रत्यारोपण किए।
अस्पताल संचालक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि हॉस्पिटल में प्रत्येक गुरुवार को बिना सुई बिना चीरा-टाकाॅ और बिना पट्टी के एडवांस फेको मशीन द्वारा मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं। जिसका लाभ अब तक जनपद में सैकड़ो मरीज उठा चुके हैं। इस अवसर पर डॉ जवाहरलाल, डॉ प्रतीक सिंह पटेल समेत समस्त हॉस्पिटल स्टाफ एवं अन्य लोग उपस्थित रहे