नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित होंगे डॉ. गौहर मसूद
फोटो परिचय- डा. गौहर मसूद।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर भारत के सभी राज्यों से 50 उर्दू शिक्षकों को नेशनल अवार्ड से ग़ालिब अकादमी दिल्ली में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। डॉ. गौहर मसूद ने उर्दू भाषा और साहित्य के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। उनकी पीएचडी की किताब मोहसिन काकोरवी हयात और कारनामे 2011 में और कहानी संग्रह टेसू के फूल 2009 में प्रकाशित हो चुकी है उनकी तीसरी किताब लफ़्ज़ों का मुसाफिर बहुत जल्द प्रकाशित होने वाली है। उनकी कहानियों की किताब टेसू के फूल का अनावरण ओम घाट में श्री विज्ञानानंद महाराज जी के माटी से माटी का मिलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया था।
श्री मसूद की गज़लें, लेख, कहानियां व जापानी कविताएं हाईको, सीनरीव और पंजाबी कविता माहिये भारत, पाकिस्तान, ओमान, ओस्लो, अमरीका, जर्मनी, लंदन और स्पेन की पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पहले भी उन्हें लगभग एक दर्जन अवार्ड मिल चुके हैं। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रोग्राम में पूरे देश से प्रवक्ताओं, प्रोफेसरों और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को कौ़मी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ राष्ट्रीय उर्दू अवार्ड से सम्मानित करता है। डॉ. गौहर मसूद ने कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के चौधरी वासिल अली गुर्जर. सैय्यद महताब इब्राहिम, आबिद खान, हमीद खान, विकास कुमार राणा, सीमा भाटी सैनी, मुहम्मद नईम, अफीफुद्दीन और पूरी कमेटी को निष्पक्षता के साथ नाम चुने जाने पर शुक्रिया अदा किया। आगे भी शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने का भरोसा दिया। शिक्षक के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। बहुआ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी हौसला प्रसाद के अलावा शिक्षक गुरु कृपा, उदय कुमार, संजय सिंह, अनुभव कुमार, आजाद खान, मोनिस आदि ने बधाईयां दीं।