आईडीए के डॉ सौरभ सिंह चौहान अध्यक्ष निर्वाचित

   आईडीए के डॉ सौरभ सिंह चौहान अध्यक्ष निर्वाचित
फोटो परिचय-  आईडीए की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की वार्षिक आम सभा शहर के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में आयोजित हुई। नवगठित कार्यकारिणी में डॉ सौरभ सिंह चौहान को सर्वसम्मति से अगले वर्ष 2027 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया जबकि पूर्व निर्वाचित डॉ विकास गुप्ता ने अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। अन्य पदाधिकारियों में डॉ टीएन सरकार और डॉ प्रगति सिंह को उपाध्यक्ष, सीडीएच डॉ रविंद्र, सीडीई डॉ हारून चयनित हुए। साथ ही डॉ विवेक, डॉ मुकेश, डॉ उमर को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। राज्य प्रतिनिधि के रूप में डॉ करुणा, डॉ रविभूषण, डॉ भारतेंदु चयनित हुए। डब्लूडीसी चेयरपर्सन के रूप में डॉ राजकुमारी को-चेयरपर्सन डॉ गौसिया निर्वाचित हुईं। पूर्व वर्ष की भांति डॉ करुणा सचिव, डॉ रविभूषण सह सचिव, डॉ अंजलि कोषाध्यक्ष एवं डॉ विमल संपादक के रूप में अपने दूसरे वर्ष के कार्यकाल में रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता डॉ भारतेंदु व संचालन सचिव डॉ करुणा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंकित सिंह, डॉ अंकुर चौहान उपस्थित रहे। अध्यक्ष डॉ विकास ने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिलकर आईडीए को आगे बढ़ायेंगे। डॉ सौरभ चौहान ने कहा कि इस वर्ष पूरे प्रदेश के साथ साथ अपनी गृह शाखा में भी चिकित्सकों की कार्यशैली को बढ़ाने हेतु विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे आम जनमानस को हम अत्याधुनिक चिकित्सा उपलब्ध कर सकें। बैठक में ज़िले के सभी आईडीए से संबद्ध दंत चिकित्सक सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *