नशे में धुत्त पत्नी को बेरहमी से पीटा,अन्य लघु खबरों के साथ
नशे में धुत्त पत्नी को बेरहमी से पीटा,अन्य लघु खबरों के साथ
बाइकों की भिड़़ंत में दम्पत्ति घायल
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम भगवन्त के समीप शनिवार की शाम बाइकों की भिडन्त में दम्पत्ति घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अस्ती गांव निवासी गोरेलाल का पुत्र धरमराज 29 वर्ष अपनी 25 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के साथ बाइक से ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ मौसी के यहां गया था। वापस लौटते समय जैसे ही बाइक भगवन्तपुर गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक से भिडत हो गयी। जिससे दम्पत्ति घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को दम्पत्ति को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
———————————— युवती को सर्प ने डसा, रेफर
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। जहानाबाद कस्बे के अंबिका देवी के समीप स्थित खेत में घास काटते समय 18 वर्षीय नव युवती को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे इलाज हेतु स्वजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया जहा पर प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर हास्पिटल रेफर कर दिया है।
कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला अरगल केवटरा निवासी भोला की 18 वर्षीय पुत्री सोनम शनिवार को सुबह 11 बजे अंविका देवी मंदिर के समीप अलीहसन के खेत में मवेशियों के लिए घास काट रही थी कि इसी बीच जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जिसे इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सदर हास्पिटल फतेहपुर रेफर कर दिया है।
————————————–
नशे में धुत्त पत्नी को बेरहमी से पीटा
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। शहर क्षेत्र के खलील नगर में शनिवार की शाम नशे में धुत्त पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा जिससे वह घायल हो गयी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार खलील नगर निवासी सचिन कुमार शराब पीने का आदी है। आज शाम नशे में धुत्त होकर घर आया किसी बात पत्नी लक्ष्मी देवी से कहा सुनी हो गयी। जिस पर उसे बुरी तरह पीट दिया। जिसके कारण महिला के कान से खून आने लगा यह देख मौके भाग खड़ा हुआ। घायल महिला स्वयं इलाज के लिए सदर अस्पताल आयी।
———————————- दो वांछित पुलिस के हत्थे चढ़े
ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये गये अभियान के तहत जनपद की दो थानो की पुलिस ने वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजीपुर थाने में तैनात उ0नि0 उमेश प्रताप सिंह अपने हमराह सिपाही कां0 बॉबी के साथ वांछित एवं वारंटियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर वांछित आरोपी कैलाश रैदास पुत्र शिवशरन निवासी लौगांव को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार किशनुपर थाने में तैनात उ0नि0 आलोक कुमार तिवारी अपने सहयोगी उ0नि0 ताज हसन के साथ क्षेत्र के गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी धनुष जोगी पुत्र छिटानी निवासी गढाखास थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।