शराबी ने पत्नी पर सब्बल से किया जानलेवा हमला, भर्ती
गूगल से लिया गया चित्र
– बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक शराबी ने अपनी पत्नी पर सब्बल से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब महिला ने शराब के लिए पैसे देने से इंकार कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पीड़िता के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित महिला के बेटे राहुल पासवान ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पिता चेतराम वर्षों से शराब का लती है। 18 जुलाई की शाम लगभग सात बजे उसकी मां सुनीता देवी धान की रोपाई का काम खत्म कर घर लौटी थीं। तभी शराब के नशे में धुत चेतराम ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब सुनीता देवी ने पैसे देने से इंकार किया तो चेतराम आगबबूला हो गया और गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के सब्बल से उनकी मां के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। हमले के बाद सुनीता देवी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से राहुल उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां उनकी हालत में सुधार हुआ हो रहा है। अगले दिन 19 जुलाई को राहुल ने थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ लिखित तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिलाष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के बेटे की तहरीर पर आरोपी चेतराम के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।