श्री गणेश पूजन के साथ दशहरा महोत्सव शुरू, अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना

       श्री गणेश पूजन के साथ दशहरा महोत्सव शुरू
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना
फोटो परिचय- श्री गणेश पूजन करते रामलीला कमेटी के अध्यक्ष।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना के साथ ही पांच दिवसीय बिंदकी दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने पूजा अर्चना किया। श्री हनुमान जी की भी पूजा अर्चना हुई।
रात करीब आठ बजे भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह परिहार ने किया। पूजा अर्चना के साथ ही पांच दिवसीय बिंदकी का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो गया। बुधवार को शोभा यात्रा निकली। दो अक्टूबर को विशाल मेला लगेगा। प्रभु राम कथा अहंकारी रावण के बीच युद्ध होगा। जिसमें अहंकारी रावण का वध होगा। दशहरा महोत्सव चार अक्टूबर तक चलेगा। श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक मंडल के नरेंद्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामेश्वर दयाल दयाल गुप्ता के अलावा कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम, शुभम सिंह परिहार, उत्कर्ष गुप्ता, चंद्र प्रकाश, रजत अग्रवाल, उदय, छोटू, गोविंद गुप्ता, वीरेंद्र दुबे, राजकुमार गुप्ता, विनय तिवारी, धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू, अमित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, विजय सविता, अशोक गुप्ता, सुशील कुमार, सजल शर्मा, अंकित गुप्ता, गुड्डू पंडित, सौरभ भारती, रजत अग्रवाल, रामजी त्रिवेदी, हेमंत स्वर्णकार, अंकित गुप्ता, राहुल सिंह चौहान, ऋषभ सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मोना ओमर, विनय तिवारी, ललित तिवारी, सीटू गुप्ता, शिवम अवस्थी, प्रवीण दीक्षित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *