ई-रिक्शा चालक का संदिग्ध हालात में हत्यायुक्त शव बरामद,परिवार बेसहारा

      ई-रिक्शा चालक का हत्यायुक्त शव बरामद

 तीन मासूम बेटियां हुई अनाथ, न्याय की गुहार लगाने पहुंची डीएम कार्यालय
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रहिमाल बाबा के समीप नहर पुल से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने 45 वर्षीय अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव बरामद किया है। वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की शिनाख्त करते हुए भाई गोलू निषाद ने बताया कि उसका भाई नीरज पुत्र ननका निषाद निवासी देवरानार हुसैनगंज ई-रिक्शा चलाता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गुरूवार को ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग न लगा। शुक्रवार को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिर्पाेट दर्ज करायी। पुलिस ने युवक की तलाश ही कर रही थी। तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने रहिमाल बाबा नहर पुलिस के पास से पुलिस ने गला कटा। अज्ञात युवक का शव बरामद किया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो उन्होने पोस्टमार्टम पहुंच मृतक की पहचान नीरज निषाद के रूप में किया। हालांकि नीरज की हत्या किन कारणों से हुयी इसका राज खोलने में पुलिस ने खोजबीन में लग गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *