बाल गंगाधर तिलक को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि,जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
बाल गंगाधर तिलक को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि,जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
बाल गंगाधर तिलक को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
फोटो परिचय- बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते प्रधानाचार्य। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम व्यवस्थापक मनीष कुमार मोदनवाल व विनय सिंह चौहान द्वारा बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।
लोकमान्य तिलक स्वराज्य के पहले और मजबूत अधिवक्ताओं में से एक थे। वह भारतीय अन्तःकरण में एक प्रबल आमूल परिवर्तनवादी थे। उन्होंने ब्रिटिश शासन के विरुद्ध भारतीय जनमानस को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया और स्वतंत्रता आंदोलन को एक महत्त्वपूर्ण दिशा दी। आकर्षित मिश्रा, मोहम्मद ईशान, शैलजा अग्रहरि, आराध्या मिश्रा, इकरा बानो, आकाश, अंशिका यादव, पूर्णिमा केसरवानी, दिव्यांश शुक्ला, अनिका तिवारी, शुची सोनी, आदित्य सिंह, सुचित अपनी अभिव्यक्ति दी। प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक का जीवन एक आदर्श जीवन है जो हम सबकी हमें प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता की वह अलख जगाई है। जिसके कारण आज हम सब स्वाधीन भारत में रह रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन बहन अनिका तिवारी ने किया। इस अवसर पर कामता प्रसाद, दीपक, जगदीश सिंह, रामकुमार, रामभवन मौर्य मौजूद रहे।