आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में नामांकन बढ़ाने पर जोर

      आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में नामांकन बढ़ाने पर जोर
फोटो परिचय-  डायट में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में भाग लेते प्रभारी व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी विनय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में माह सितम्बर की जनपद स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्रभारी विनय कुमार मिश्र द्वारा आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में नामांकन बढ़ाने, बीईओ एच एम बैठक में पूर्व एजेंडा निर्धारित करने, इंस्पायर अवार्ड, शत प्रतिशत निपुण आकलन, हिंदी अंग्रेजी से संबंधित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता का वीडियो जनपद पर साझा करना, एकीकृत प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों की उपस्थिति, 26 सितंबर को ब्लॉक स्तर पर गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता सूचितापूर्ण ढंग से कराने एवं क्लॉस रूम ट्रांजेक्शन को और उन्नत करने आदि बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। बैठक में डायट प्रवक्ता वीणा सिंह द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के साथ साथ अकादमिक कार्यों में आ रही चुनौतियों एवं सफलताओं पर फोकस करते हुए आगामी माह अक्टूबर की योजना पर विशेष फोकस किया गया। डीसी प्रशिक्षण अशोक त्रिपाठी द्वारा स्मार्ट क्लास, समय सारिणी, शिक्षक संकुल बैठक, सेवा पर्व संचालित करने पर बल दिया गया। एसआरजी राजेश त्रिपाठी द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए चार बिन्दुओ पर सुपरवीजन पर फोकस करने, लर्निंग कार्नर, टीएलएम, ओरिएंटेशन प्रोग्राम पर बात रखी गई। एलएलएफ़ संस्था के रीतेश सिंह राहुल सिंह, विकास शर्मा, कृष्णा द्वारा 24 दिवसीय विशेष रिमीडियल अभियान के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय से संबंधित मुख्य बिंदु, रिमीडिएल शिक्षण की रणनीतियों पर सभी प्रतिभागियों के साथ चर्चा की गयी। अंत में आगामी माह में होने वाली गणित, विज्ञान विषय से जुड़ी प्रदर्शनी पर प्रकाश डालते हुए विद्यालयों से बच्चों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *