पटेल चौराहे से इंदिरा स्टेडियम तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कार्रवाई, यातायात और पैदल राहगीरों को मिलेगी राहत
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन। नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने पटेल चौराहे से इंदिरा स्टेडियम तक व्यापक अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की।
अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले, दुकानों की बढ़ाई गई सीमाएं, निर्माण सामग्री के ढेर और रास्ता घेरकर रखे गए सामानों को हटवाया गया। कई स्थानों पर पहले से नोटिस मिलने के बावजूद न हटाए गए अवैध ढांचों को मौके पर ही ध्वस्त किया गया। टीम ने पूरी मार्ग लाइन को साफ कर यातायात के लिए सुगम बनाया।
नगर मजिस्ट्रेट वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि जनसुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है। शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

