इंजीनियर्स महासंघ ने मनाया अभियन्ता दिवस
अस्पताल पहुच जरूरतमंद मरीजों के लिए किया रक्तदान
फोटो परिचय- जिला चिकित्साल में रक्तदान करते महासंघ के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने रविवार को सिंचाई विभाग परिसर में स्व. डा. आरके दत्ता की पुण्यतिथि एवं भारतरत्न सर मोक्षगंुडम विश्वैश्वरैया की जयंती के अवसर पर अभियन्ता दिवस का आयोजन किया। महासंघ के विभिन्न घटकों ने इस मौके पर हवन-पूजन के साथ ही वृहद वृक्षारोपण के अलावा जिला अस्पताल के ब्लड़ बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महासंघ के जिला अध्यक्ष इजीं. पंकज श्रीवास्तव, महामंत्री इंजी. डीके आर्या तथा वित्त सचिव इंजी. अरविन्द सिंह ने रक्तदान करते हुये लोगों से अपील किया कि वह गंभीर रोगियों के लिये आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान करें जिससे उसका जीवन बच सके। रक्तदान शिविर में महासंघ के विभिन्न घटक संगठनों ने बढ़-चढ़ का प्रतिभाग किया। इस मौके पर इंजी. आरके गौतम, सुभाष चन्द्र, अंकित राजपूत, सुरेश सचान, अनुराग, अनुपम, चौधरी, यशपाल सिंह, अजीत कुमार सिंह सभी डिप्लोमा इंजीनियर के अलावा संेवा निवृत्त इंजी. गुरूचन्द, हरिप्रसाद, केशव, शिवराम, रामकिशोर, कमलेश एवं मास्टर यश सिंह ने आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री डीके आर्या ने किया।