लूट के मामले में 11 वें दिन बाद भी पुलिस के हांथ खाली

    लूट के मामले में 11 वें दिन बाद भी पुलिस के हांथ खाली
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कनपुरवा नहर के पास बीते दिनों नामजद सहित अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार को नगदी सहित लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने दो टीमों को गठित कर पास के जिले बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज जिले में छापेमारी की।
थाना क्षेत्र के सोथरापुर गांव निवासी राघवेंद्र राज सिंह के साथ नौ जुलाई को कनपुरवा नहर पुलिया के पास अवैध असलहे के दम पर मोबाइल छीनकर यूपीआई आईडी पासवर्ड लेकर दो अलग-अलग खातों में 73800 रुपए लुटेरों ने ट्रांसफर करा लिया था। भोपाल के एसबीआई बैंक खाता धारक कन्हैया के खाते में सत्तर हजार व झारखंड के केनरा बैंक खाता धारक अक्षय के खाते में अड़तीस सौ रुपया मारपीट कर छीन लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी के पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया तो पिता ने कई राज खोले थे। जल्द ही पुलिस आरोपियों के पास पहुंच सकती है। पुलिस को पूछताछ में कई नाम बताए जो खखरेरू कस्बा के बताए जा रहे हैं। वहीं पीड़ित राघवेंद्र राज सिंह ने बताया कि एक लुटेरों को पहचान कर पुलिस को फोटो दिया लेकिन पुलिस के अब तक हांथ खाली नजर आ रहे है। सूत्रों की माने तो आरोपी हिमांशु ने आईसीआई बैंक सिराथू से सुबह दस हजार रुपया एटीएम से निकाला भी है। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो पीड़ित को दिखाया तो पीड़ित आरोपी हिमांशु को पहचान लिया। पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय व एसपी को पोस्ट ऑफिस के जरिए पत्र भेजा है। इस मामले में एसपी अनूप सिंह के पीआरओ ने बताया कि टीम गठित है। थानाध्यक्ष बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि विवेचना के दौरान हिमांशु का नाम प्रकाश में आया है। दबिश दी जा रही है न मिलने पर कोर्ट से एनबीडब्लू की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *