शाम की सैर बनी जानलेवा: सुमेरपुर में सांड ने बुजुर्ग दीवान को कुचला
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर सुमेरपुर — कस्बे में आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की शाम घर के बाहर टहल रहे एक सेवानिवृत्त दीवान पर अचानक आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ललपुरा थाना क्षेत्र के नदेहरा गांव निवासी मोहनलाल सविता (89 वर्ष) सुमेरपुर कस्बे में गुटखा फैक्ट्री के समीप मकान बनाकर रहते हैं। शुक्रवार शाम वह रोज की तरह घर के बाहर टहल रहे थे, तभी रास्ते से गुजर रहे एक सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया और सींग मारकर उन्हें लहुलुहान कर दिया।
आस-पास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह सांड को भगाया और घायल बुजुर्ग की जान बचाई। इसके बाद उन्हें तत्काल कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि कस्बे की सड़कों पर आवारा सांड खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे आमजन की जान जोखिम में पड़ी हुई है।
