पूर्व सैनिकों ने कस्बे में आर्मी कैंटीन खोले जाने की उठाई मांग
– भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की हुई बैठक
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते पूर्व सैनिक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की बैठक में पूर्व सैनिकों ने कस्बा में एक आर्मी कैंटीन खोले जाने की मांग किया कहा कि स्थानीय स्तर पर आर्मी कैंटीन न होने के कारण आर्मी के लोगों को तथा भूतपूर्व सैनिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शुक्रवार को नगर के ललौली रोड स्थित वेद गेस्ट हाउस परिसर भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की एक बैठक हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के संरक्षक कैप्टन रामराज सिंह ने कहा कि फौजी लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिंदकी कस्बा में एक आर्मी कैंटीन खोली जाए उन्होंने कहा कि यदि कस्बे में न खुले तो कम से कम जिला मुख्यालय में एक आर्मी कैंटीन जरूर खोली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर आर्मी कैंटीन न होने के कारण आर्मी के लोगों को तथा पूर्व सैनिकों को सामान खरीदने के लिए दूर शहरों में जाना पड़ता है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में संगठन मजबूती पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि संगठन को गांव स्तर तक मजबूत करना है। बैठक का संचालन पूर्व सैनिक ओपी त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर पूर्व सैनिक अरविंद कुमार, शेख अब्दुल खालिक, सूर्यपाल यादव, अर्जुन सिंह व चंद्रपाल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।