जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे पूर्व सैनिक: तिवारी
जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे पूर्व सैनिक: तिवारी
जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे पूर्व सैनिक: तिवारी
– लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर नियम विरूद्ध, की जाएगी शिकायत
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पूर्व सैनिक उत्थान समिति की मासिक बैठक शहर के दक्षिणी गौतमनगर स्थित कार्यालय में कैप्टन प्रेम सागर शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पूर्व सैनिक, सैनिक, सैनिक परिवार के साथ-साथ जनमानस की समस्याओं व गरीब कमजोर लोगों के हितों व न्याय दिलाने का कार्य करेगा।
महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग का निजीकरण और उस पर भी यूपीपीसीएल द्वारा पूर्ण स्वायत्त देना एक आत्मघाती कदम साबित होगा। प्राइवेट कंपनी द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं वह नियम के विपरीत हैं। सामान्य से कई गुना बिल आ रहा है। इसके लिए सर्वप्रथम प्रत्येक मीटर इलेक्ट्रिकल इंसपेक्शन लैब के प्रभारी अधिकारी डायरेक्टर द्वारा टेस्टेड की मोहर लगानी चाहिए। शीघ्र ही इसकी शिकायत नियामक आयोग के अध्यक्ष से की जाएगी। इसके पश्चात अध्यक्ष ने सूबेदार मेजर बाल कृष्ण अवस्थी, हवलदार भानु प्रताप सिंह, कमल कुमार, सूबेदार राजेश कुमार, कैप्टन प्रेम सागर शुक्ला, सूबेदार रामसजीवन, हवलदार लखनलाल, रमेश चन्द्र मिश्रा, फूल सिंह लोधी को पदाधिकारी बनाया और माला पहनाकर स्वागत किया। जागृति तिवारी को संगठन की महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी का कार्यकाल 16 अप्रैल 2030 तक रहेगा।