सुशासन की मिसाल: गांव की गलियों में उतरा प्रशासन, नूरपुर में खुद सुनी जनता की आवाज

      सुशासन की मिसाल: गांव की गलियों में उतरा प्रशासन, नूरपुर में खुद सुनी जनता की आवाज

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन –— सुशासन सप्ताह एवं प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत जनपद जालौन में शासन की मंशा धरातल पर साकार होती दिखाई दी। जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने खण्ड विकास महेवा के ग्राम नूरपुर पहुंचकर न केवल चौपाल लगाई, बल्कि गांव की गली-गली घूमकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बुजुर्गों, युवाओं एवं बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा आमजन को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की सरल प्रक्रिया भी समझाई। गांव में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला, जब प्रशासन स्वयं ग्रामीणों के द्वार तक पहुंचा और उनकी समस्याओं को मौके पर ही सुना।
ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गलियों में कीचड़ जमा हो जाता है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होती है। समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में सम्मिलित कर प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम सुनिश्चित कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान गांव में स्थित पुराने कुओं का भी संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इन कुओं को संरक्षित एवं पुनर्जीवित किया जाए, जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण विरासत भी सुरक्षित रह सके।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सहयोग पर चर्चा की तथा आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर समय जनता के साथ खड़ा है।
यह अभियान इस बात का जीवंत उदाहरण बना कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन अब फाइलों से निकलकर गांव की गलियों में उतर आया है। समस्याओं को दूर से नहीं, बल्कि मौके पर जाकर देखकर और सुनकर समाधान किया जा रहा है। शासन की योजनाएं अब कागजों तक सीमित न रहकर सीधे जनता तक पहुंच रही हैं।
ग्राम नूरपुर में प्रशासन की यह पहल ग्रामीणों के लिए विश्वास, संवाद एवं विकास का प्रतीक बन गई, जिसने यह संदेश दिया कि सुशासन केवल नारा नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखाई देने वाली सच्चाई है।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा श्री रामेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्री संदीप मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *