जिला वितरक एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, पांच सदस्यीय कमेटी गठित
जिला वितरक एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, पांच सदस्यीय कमेटी गठित
जिला वितरक एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग – निष्पक्ष चुनाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित
फोटो परिचय- पत्रकारों से वार्ता करते एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व महामंत्री अनिल सिंह गौतम। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यकाल पूर्ण होने की दशा में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। जल्द ही चुनाव कराया जाएगा। निष्पक्ष चुनाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग व महामंत्री अनिल सिंह गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। जिसमें संरक्षक मंडल की अनुमति व आम सहमति से कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। संगठन मजबूती व वितरकों का शासन-प्रशासन में सुगमता से कार्य हो सके और वितरकों का कम्पनी द्वारा किए जा रहे निरंतर शोषण के खिलाफ करारा जवाब देने के लिए ऊर्जावान कमेटी का चयन किया जाएगा। विधिवत चुनाव कराए जाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। ताकि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। इस मौके पर संरक्षक मंडल के सदस्यों में हरिओम रस्तोगी, घनश्याम दास गुप्ता, दिनेश साहू, राधेश्याम गुप्ता, गोपाल पुरवार, संजीव अग्रवाल, विजय साहू, राजीव कुमार मौजूद रहे।