अतुल पटेल चौथी बार देवमई ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित
– उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी निर्वाचित
फोटो परिचय- नवनिर्वाचित कमेटी का मुंह मीठा कराते साथी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विकास खंड देवमई में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई देवमई की कार्यकारिणी का नामांकन व चुनाव सहायक विकास अधिकारी (पं) दिनेश कुमार देवमई व संघ से नियुक्त निर्वाचन अधिकारी जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल, जिला महामंत्री प्रवेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश पाल के देखरेख में संपन्न कराया गया।
अध्यक्ष पद के लिए अतुल कुमार पटेल ने पर्चा दाखिल किया। ब्लाक मंत्री के लिए शिवपाल, कोषाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार, उपाध्यक्ष पद पर साजन, संगठन मंत्री गुलाब शंकर व मीडिया प्रभारी राम प्रकाश, ऑडिटर मनोज कुमार, ब्लॉक सक्रिय सदस्य रामू पाल, बसुदेव, सुनीता देवी व रमेश ने पर्चा भरा। जिसमें अतुल पटेल चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन आने से सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुए ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत सभी को प्रमाण पत्र देकर माला पहना कर अपने सरकारी पदीय दायित्वों के साथ-साथ संघ के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।