पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद में बूथ एवं घर-घर टीकाकरण की व्यापक तैयारी

        पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद में बूथ एवं घर-घर टीकाकरण की व्यापक तैयारी

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर हमीरपुर– जनपद में पल्स पोलियो अभियान के तहत जनपद में रविवार को बूथ दिवस सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 1,39,118 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए जनपद में 598 पोलियो बूथ बनाए गए, जबकि यात्रा करने वाले बच्चों को कवर करने के लिए 20 ट्रांजिट बूथ स्थापित किए गए। अभियान के सुचारू संचालन हेतु जनपद को 35 सेक्टरों में विभाजित किया गया तथा 119 सुपरवाइजरों की तैनाती की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बूथ दिवस के बाद 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2025 तक घर-घर भ्रमण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान बूथ पर दवा पीने से छूटे बच्चों को कवर किया जाएगा। घर-घर अभियान के लिए कुल 335 टीमें गठित की गई हैं, जो निर्धारित क्षेत्रों में जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 14 दिसम्बर 2025 को जिला महिला चिकित्सालय में किया गया, जहां जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे।

स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि घर-घर भ्रमण के दौरान आने वाली टीमों का सहयोग करें और 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप पिलवाएं, ताकि जनपद को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *