चक्की गांव में फेंका जा रहा फैक्ट्रियों से निकला अपशिष्ट, सांस लेना भी दुर्लभ

    चक्की गांव में फेंका जा रहा फैक्ट्रियों से निकला अपशिष्ट
कचरा जलाने से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेना भी दुर्लभ
– युवा विकास समिति ने विभाग को पत्र लिखकर जांच की उठाई मांग
फोटो परिचय-  चक्की गांव में पड़ा फैक्ट्री से निकला अपशिष्ट।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी तहसील के सौंरा औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकला हुआ अपशिष्ट व कचरे के निपटान में घोर लापरवाही बरती जा रही है। कचरे को मलवां विकास खंड के चक्की गांव क्षेत्र में फेंका जा रहा है जिसकी वजह से प्रदूषण फैल रहा है। इतना ही नहीं कचरे को जलाया जा रहा है जिससे आसपास के लोगों का सांस लेना भी दुर्लभ हो रहा है। आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत फैक्ट्री प्रबंधन से किया पर इससे भी वह बाज नही आये। सौंरा कस्बा स्थित औद्योगिक क्षेत्र से निकला हुआ कचरा गांव क्षेत्र में फेंका जा रहा है। यह कचरा गांव के लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है, क्योंकि इससे प्रदूषण फैल रहा है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इस कचरे की वजह से गांव की हवा, पानी और मिट्टी सभी प्रदूषित हो रहे हैं। इससे गांव के लोगों को कई तरह की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। युवा विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन पर्यावरण विभाग को पत्र लिखा है। जाँच कर कार्यवाही की मांग किया है साथ ही, यह भी अनुरोध है कि इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो इस कचरे को गांव क्षेत्र में फेंक रहे हैं। फैक्ट्री से निकलने वाले रासायनिक अपशिष्ट को रात के अंधेरे में कर्मचारी गांव के किनारे डाल आते हैं ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण व लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालने के लिए एक चुनौती साबित हो रहे हैं। इस मामले में बिंदकी उपजिलाधिकारी प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *