जनपद से स्थानांतरित न्यायाधीश का विदाई सम्मान समारोह, शामिल रहे विशेषगण

  जनपद से स्थानांतरण किए गए न्यायाधीश का विदाई सम्मान समारोह, शामिल रहे विशेषगण

कर्मचारियों के बीच बेहतर सामंजस्य मिलना सौभाग्य – स्थानांतरित न्यायाधीश “अनमोल पाल”

 दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ की ओर से विदाई व सम्मान समारोह

एम. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज फतेहपुर – जनपद फतेहपुर से जनपद कानपुर नगर के लिये स्थानॉतरण होने पर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल का दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ फतेहपुर की ओर से न्यायालय परिसर में विदाई और सम्मान समारोह आयेजित किया गया, जिसमें संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, सचिव शिव लोचन मौर्या, व सी०ए०ओ० अजय शर्मा द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिंह भेंट करके अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारीगण द्वारा जिला जज को फूल मालाओं से लाद दिया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए जिला जज अनमोल पाल ने कहा कि, न्यायालय में कार्य की अधिकता रहती है। हमारे कर्मचारीगण पर अतिरिक्त कार्य का दबाव रहता है, फिर भी फतेहपुर जनपद के कर्मचारीगण बहुत ही लगन से अपने काम को पूरा करते हैं। कर्मचारीगण के बीच जिस प्रकार का सामंजस्य होना चाहिये, वैसा ही सामंजस्य, यहाँ मुझे देखने को मिला।

कार्यक्रम को न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार, डा० मोहम्मद इलियास, रामकिशोर सहित संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय और राजकरन ने सम्बोधित किया। उक्त विदाई समारोह में अरविंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पटेल, अजय पाण्डेय, शीलू शेखर, नरेश कुमार, आनंद दीक्षित, गुलाम सरवर, अजय श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में न्यायिक कर्मचारी व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन पंकज पाण्डेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *