मंडी आने वाले किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, बनेगा सार्वजनिक शौचालय
मंडी आने वाले किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, बनेगा सार्वजनिक शौचालय
मंडी आने वाले किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, बनेगा सार्वजनिक शौचालय दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन कालपी — कृषि उत्पादन मंडी समिति में आने वाले किसानों और यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है। नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा मंडी के समीप सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव, अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला एवं अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौर्य ने मंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पालिका की खाली पड़ी सरकारी भूमि को सुलभ शौचालय निर्माण के लिए उपयुक्त मानते हुए स्थान चिन्हित किया गया।
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि मंडी परिसर में अब तक किसानों के लिए शौचालय की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था। किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही यहां सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जाएगा, ताकि मंडी में आने-जाने वाले किसानों एवं मुसाफिरों को सुविधा मिल सके।
निरीक्षण के समय चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र यादव, आशीष यादव, रविंद्र कोरी, शरद तिवारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।