आलू बीज पाने के लिए आवेदन करें किसान डा० रमेश पाठक ने जानकारी दिया
आलू बीज पाने के लिए आवेदन करें किसान डा० रमेश पाठक ने जानकारी दिया
आलू बीज पाने के लिए आवेदन करें किसान एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने जानकारी दिया कि वर्ष 2025-26 में जनपद के कृषको को आलू बीज वितरण किये जाने हेतु कु० चिपसीना-1 कुछ बहार, कु० गौरव, कु० आनन्द, कु० पुखराज कु० गंगा, कु० ख्याती, कु० मोहन एवं कुफरी बादशाह का आवंटन किया गया है। उद्यान अनुभाग लखनऊ द्वारा आधारित प्रथम विकय दर 3715.00 रु० प्रति कुंतल, आधारित द्वितीय विकय दर 3510.00 रुपए प्रति कुंतल. ओवर साईज (आधा० प्रथम) विकय दर 2840.00 रूपए प्रति कुंतल, ओवर साईज (आधा० द्वित्तीय) विकय दर 2785.00 रूपए प्रति कुंतल एवं आधारित द्वितीय टूथफुल विकय दर 2760.00 रूपए प्रति कुंतल निर्धारित की गयी है।
उन्होने बताया कि जनपद में क्रियाशील पंजीकृत एफपीओ, आलू उत्पादक समूह एवं औद्यानिक उत्पादक सहकारी समितियों को बीज उत्पादन हेतु आलू बीज प्रदान करने में वरीयता दी जायेगी। इच्छुक कृषक आलू बीज प्राप्ति हेतु आवेदन जिला उद्यान अधिकारी के विकास भवन कमरा सं0 139 स्थित कार्यालय में जमा करायें। कृषकों को आलू बीज का विक्रय उपरोक्त निर्धारित दरों पर नगद मूल्य पर प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। विस्तृत जानकारी कार्यालय में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों, विकास खण्ड हथगांव एवं असोथर के मो०सं० 9140136988, विकास खण्ड अमौली, देवमई व खजुहा के मो०सं० 9919779564 विकास खण्ड तेलियानी, बहुआ एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो०सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड मलवां, हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर सम्पर्क कर जनपद में आलू पहुँचने एवं वितरण सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है।