23 दिसंबर को किसानों के टोकन होंगे कन्फर्म
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि पीएम कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत बुक किये गये सोलर पम्प हेतु अवशेष कृषक अंश की धनराशि किन्ही कारणो से निर्धारित अवधि के अन्दर जमा नही की गयी थी उनके टोकन पुनः 23 दिसंबर को कृषि निदेशालय द्वारा कन्फर्म कर दिये जायेंगे। जिसका मैसेज पूर्व की भांति संबंधित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः पहुंच जायेगे।
इसलिए सभी किसान अवशेष कृषक अंश की धनराशि पोर्टल से चालान जनरेट कर ऑनलाइन अथवा इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में मैसेज के अनुसार निर्धारित तिथि के अन्दर जमा कर दें। कृषक अंश की धनराशि निर्धारित तिथि के अन्दर न जमा करने की दशा में बुकिंग की धनराशि टोकन मनी शासनादेश के अनुसार जब्त हो जायेगी। कतिपय कृषको जिनके द्वारा सोलर पम्प हेतु आवेदन किया गया है वह विभिन्न मोबाईल नम्बरो से फोन किया जा रहा है कि सोलर पम्प का पैसा किस्तो में जमा किया जा सकता है। अधिक छूट देने की बात कही जाती है, तो किसान उनके बहकावे में न आये। किसी भी समस्या के निराकरण हेतु किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में सम्पर्क करे।