पंजीकरण के बाद भी किसान परेशान,अधिक नमी होने के बाद किया जा रहा है वापस

      पंजीकरण के बाद भी किसान परेशान
अधिक नमी होने के बाद किया जा रहा है वापस
फोटो परिचय- मंडी में नाराजगी जताते किसान।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा/फतेहपुर। नवीन मंडी स्थल स्थित तृतीय क्रय धान केंद्र पर किसानों की परेशानिया लगातार बढ़ती जा रही हैं। केंद्र को करीब 15 हजार कुंतल खरीद का लक्ष्य मिला है, लेकिन अब तक मात्र 3915 क्विंटल 40 किलोग्राम धान ही खरीदा जा सका है। ऐसे में पंजीकरण के बाद भी तौल न होने से किसान केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। मझिलगांव के किसान कल्पनाथ ने बताया कि उन्होंने धान की कटाई से पहले अक्टूबर माह में ही पंजीकरण करा लिया था। इसके बावजूद केंद्र पहुँचने पर उनका धान नहीं तोला जा सका। इसी गांव के शिवप्रकाश ने बताया कि यदि धान में नमी अधिक पाई जाती है तो उसे वापस लौटा दिया जाता है और किसानों से कहा जाता है कि घर ले जाकर सुखाकर पुनः लाएं। लगातार आना-जाना किसानों के लिए अतिरिक्त बोझ बन गया है। करहा गांव के किसान लंबरी ने बताया कि उन्होंने 13 नवंबर को पंजीकरण कराया था, लेकिन कई दिनों से प्रयास के बावजूद धान की तौल नहीं हो पा रही है। केंद्र प्रभारी रवि कुमार का कहना है कि किसानों की तौल नियमित रूप से कराई जा रही है। जिनका धान सूखा होता है, उसमें किसी प्रकार की कटिंग नहीं की जाती। वहीं अधिक नमी वाला धान मानक के अनुरूप न होने के कारण वापस किया जा रहा है।
——————————— 
तकनीकी प्रशिक्षण 8 तक जमा करें आवेदन
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उप कृषि निदेशक कार्यालय ने राज्य कृषि विकास योजना के तहत कम्बाइन हार्वेस्टर मैकेनिकों के लिए विशेष तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, रहमानखेड़ा (लखनऊ) में आयोजित किया जाएगा। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से केवल एक-एक अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभ्यर्थी के पास आईटीआई (मैकेनिकल/फिटर) की योग्यता अनिवार्य है। कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एक विकास खण्ड से केवल एक ही मैकेनिक का चयन होगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपना पूर्ण आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ उप कृषि निदेशक कार्यालय, कृषि भवन में 08 दिसम्बर तक जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने सभी पात्र मैकेनिकों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन करने की अपील की है।
—————————- 
फांसी लगा दुकानदार ने दी जान
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर थाना घोष क्षेत्र के प्रेमनगर में घरेलू कलह के चलते 45 वर्षीय युवक ने दुकान के अन्दर फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारीे के अनुसार प्रेमनगर निवासी घनश्याम सविता का पुत्र उमेश कुमार की कस्बे में ही दुकान है बताया जाता है कि उसने दुकान में फासी लगाकार आत्महत्या कर ली सुबह जब परिजनो को पता चला तो घर में कोहराम मच गया तभी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।
————————– 
वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के तेदुली के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जब कि अन्य दो घायल हो गयें जिन्हे कानपुर हैलट में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के थाना महाराजपुर बउसर गांव निवासी कमल कुमार का पुत्र मतेश उर्फ प्राजुल अपने अन्य साथी विकास सहित दो लोगो के साथ बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अर्न्तगत इन्गेजमेंट में आया था बताते है कि रात तीनो वापस जा रहे थे तभी तेदुली के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमंे मतेश उर्फ प्राजुल की घटना स्थल पर मौत हो गयी वही उसका साथ विकास व एक अन्य युवक गम्भीर रूप में घायल हो गया जिन्हे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दियां हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया।
——————————— 
भतीजी के बाद दादा ने इलाज दौरान तोडा दम
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के पखरौली के समीप लगभग एक पखवारे पूर्व पैदल जा रही दादा भतीजी को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया था जिसमें दो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा एक सप्ताह के बाद भतीजी की मौत हो गयी वही गुरूवार को घर पर इलाज दौरान दादा ने दम तोड दिया। बताते चले की पखरौली गांव निवासी स्व0 हनुमान का 70 वर्षीय पुत्र बल्दी अपनी भतीजी रानी के साथ 22 नवम्बर को खेत से पैदल आ रहा था तभी बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिसमें दादा भतीजी गम्भीर रूप से घायल हांे गये इलाज दौरार 29 नवम्बर को भतीजी रानी ने इलाज दौरान दम तोड दिया था जब कि बल्दी का इलाज परिजन घर पर ही कर रहे थे सुबह पहर बृद्ध ने भी इलाज दौरान दम तोड दिया। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
——————————— 
दो किशोरियों ने किया जान देने का प्रयास
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षंेत्रो के अर्न्तगत गुरूवार की सुबह परिजनो की डाट से क्षुब्ध दो किशोरियो ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा एक की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के बाबादीन का पुरवा गांव निवासी बृजमोहर की 16 वर्षीय पुत्री सोनी देवी को उसकी मां ने काम न करने के पीछे उसे डाट दिया इसी बात से गुस्साई किशोरी ने जहर खा लिया वही कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जैकीखेडी निवासी रामबहादुर की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी ने अपनी मां राजरानी की डाट से क्षुब्ध जहर खा लिया कुछ समय बाद दोनो की हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उन्हे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स के द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने सोनी की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।
——————————– 
अनियत्रिंत बाइक गिरी युवक घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप एनएचटू में गुरूवार की सुबह अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हथगाव कस्बा निवासी अमानउददीन का पुत्र साहिल गुरूवार की सुबह बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था जब वह बिलंदा के समीप एनएचटू में पहुचा तभी अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *