फतेहपुर रैन बसेरा के प्रभारी व व्यवस्थापकों के नंबर किए सार्वजनिक

रैन बसेरा के प्रभारी व व्यवस्थापकों के नंबर किए सार्वजनिक
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) ने बताया कि शीतलहर, ठंड, पाला से निराश्रित, असहाय, कमजोर, गरीब व्यक्तियों, परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं। निर्देशों के अनुपालन में शीतलहर के दौरान कई स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित किये गये हैं।
उन्होने बताया कि रेलवे स्टेशन में रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है। जिसके प्रभारी केआर चन्द्राकर मोबाइल नंबर 8127585101, व्यवस्थापक कमरुल मोबाइल नंबर-8765097740 है। इसी तरह जिला चिकित्सालय के रैन बसेरा के प्रभारी हबीब मोबाइल नंबर 9415736067, व्यवस्थापक राजकुमार मोबाइल नंबर 8853170410 है। रोडवेज बस स्टाप ज्वालागंज के प्रभारी हाकिम सिंह मोबाइल नंबर 9457150035, व्यवस्थापक आमिन, मोबाइल नंबर 9889636270 है। शेल्टर हाउस मुराइनटोला महाजरी निकट जयपुरिया स्कूल के प्रभारी दिलशाद अली मोबाइल नंबर 7860847442, व्यवस्थापक श्याम सिंह मोबाइल नंबर 6393664406 है। तहसील परिसर के सामने बाँदा सागर रोड बिंदकी में बने रैन बसेरा के प्रभारी योगेश गुप्ता, मोबाइल नंबर 8127585101, व्यवस्थापक मो0 शकील मोबाइल नंबर 9532998495 है। कार्यालय नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद के रैन बसेरा के प्रभारी रामकुमार मोबाइल नंबर 9621846569, व्यवस्थापक मो0 रिजवान मोबाइल नंबर 8423389569 है। कार्यालय नगर पंचायत बहुआ के प्रभारी विकास राज, मोबाइल नंबर 8604083161, व्यवस्थापक कमल सिंह मोबाइल नंबर-8887916745, कार्यालय नगर पंचायत असोथर के प्रभारी राजन मोबाइल नंबर 9625206124, व्यवस्थापक सत्येंद्र मोबाइल नंबर 8052601258, कार्यालय आदर्श नगर पंचायत खागा की प्रभारी देवहुति पाण्डेय मोबाइल नंबर 8189078237, व्यवस्थापक गुरु प्रसाद मोबाइल नंबर 8887764236, कार्यालय नगर पंचायत कारीकान धाता के प्रभारी मैकूलाल मोबाइल नंबर 9793013794, व्यवस्थापक संदीप कुमार मोबाइल नंबर 9076897557, कार्यालय नगर पंचायत हथगाम के प्रभारी मो0 खुशनूर मोबाइल नंबर 9651072906, व्यवस्थापक सूर्यप्रकाश मोबाइल नंबर 9795167904, कार्यालय नगर पंचायत किशनपुर प्रभारी अनेन्द्र कुमार मोबाइल नंबर 7311113505, व्यवस्थापक सचिन मोबाइल नंबर 9695851696, पंचायत घर दरियामऊ के प्रभारी पंकज वर्मा मोबाइल नंबर 7398849046, व्यवस्थापक शिवप्रकाश, मोबाइल नंबर 6387587251 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *