#fatehpur police चैबीस घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े चाचा के हत्यारे दो भाई

  चैबीस घंटे में पुलिस के हत्थे चढ़े चाचा के हत्यारे दो भाई
आल कत्ल डण्डा व ईंट भी बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में चाचा के हत्यारे भाई।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ककरैहा गांव में मंगलवार को चाचा की डण्डा व ईंट से प्रहार कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों भाईयों को चैबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल डण्डा व ईंट भी बरामद कर लिया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि ककरैहा गांव निवासी सूरजपाल का पुत्र शेरा व मदन उर्फ राधेमोहन नशे की हालत में विवाद कर रहे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले सगे चाचा लवकुश बीच-बचाव करने पहुंच गए। जिससे झल्लाए दोनों भाईयों ने चाचा पर ईंट व डण्डे से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चाचा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। चैबीस घंटे के भीतर गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्यारे दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल डण्डा व ईंट भी बरामद कर लिया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में गाजीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, शाह चैकी प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक हिमांशु सिह, सावन कुमार पटेल, कांस्टेबल ललित मिश्रा, बाबी सिंह, अजय कुमार, शुभम अवस्थी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *