नगर पंचायत के प्याऊ सेंटरों में पानी की व्यवस्था नहीं
– पीने की पानी के नहीं इंतजाम, राहगीर परेशान
फोटो परिचय- नगर पंचायत का प्याऊ।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खखरेरू, फतेहपुर। नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर दरियामऊ में खराब हैंडपंप होने से राहगीर परेशान जिस खबर को मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। खबर को संज्ञान में लेकर चेयरमैन ने बुधवार को खखरेरु नगर पंचायत के मुख्य चैराहों पर यात्रियों के लिए पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं है। क्षेत्र के दरियामऊ, रक्षपालपुर, खखरेरू व लोहारपुर आदि चैराहे मे प्याऊ सेंटर तो बनाए गये हैं लेकिन उसमें न तो कोई बर्तन रखा गया है न ही कोई पानी की व्यवस्था की गयी है। नगरवासियों में लोगों के बीच चर्चा है कि सारी गर्मी बीत गयी है लेकिन नगर पंचायत द्वारा अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है जबकि लगभग छह से सात दिन हो गये हैं। मुख्य चैराहों पर प्याऊ सेंटर बनाए हुए इस संबंध में चेयरमैन ज्ञानचन्द्र केसरवानी से बात करने पर बताया कि दो से तीन में व्यवस्था करवा दी जाएगी।
#fatehpur नगर पंचायत के प्याऊ सेंटरों में पानी की व्यवस्था नहीं
