#fatehpur जिले में होगा कानून का राज, अपराधियों को भेजेंगे जेल: अनूप

  जिले में होगा कानून का राज, अपराधियों को भेजेंगे जेल: अनूप
– योग्य इंस्पेक्टरों को थाना व काम करने वाले एसआई को मिलेगी चौकी
नवागंतुक एसपी ने संभाला जिले का कार्यभार
फोटो परिचय- पत्रकारों से वार्ता करते नवागंतुक एसपी अनूप सिंह।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में कानून का राज स्थापित किया जाएगा। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करेंगे। योग्य इंस्पेक्टरों को थाना व काम करने वाले एसआई को चौकी का प्रभारी बनाया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। यह बात बुधवार को नवागंतुक पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
नवागंतुक एसपी अनूप सिंह ने सर्वप्रथम एसपी कार्यालय पहुंचकर पद भार ग्रहण किया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि जिले में कानून का राज स्थापित करेंगे अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। जनता की समस्याओं का तत्काल निदान किया जाएगा। भूमि विवाद जैसे मामलों को हल करने के लिए पुलिस और राजस्व टीम मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करेगी। पीड़ितों के संतुष्ट होने पर ही मामले को निस्तारित माना जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि जिले में संगठित और असंगठित किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना दें तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थाने की पोस्टिंग में शासन के निर्देशों और योग्य को ही थानों की कमान सौंपी जाएगी। खाली पड़ी चौकियों पर जल्द काम करने वाले पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग की जाएगी। एसपी ने कहा कि लूट, छिनैती जैसे अपराधों को रोकने के लिए बार्डर पर पेट्रोलिंग और पुलिस की टीमें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यापारी दस लाख से अधिक रुपया लेकर जमा करने जा रहा तो इसकी जानकारी उन्हें दे वह व्यापारी को पुलिस स्कार्ट की व्यवस्था देंगे ताकि उसके साथ किसी प्रकार की घटना न घटित हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे अवैध स्टैंड पर भी कार्रवाई की जाएगी। जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर एएसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ सिटी समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *