फतेहपुर के बच्चों ने पीएम को भेजी राखी व पत्र, पृथक राज्य की मांग
फतेहपुर के बच्चों ने पीएम को भेजी राखी व पत्र, पृथक राज्य की मांग
30 वें दिन भी चला एक राखी बुंदेलखण्ड के नाम अभियान
– फतेहपुर के बच्चों ने पीएम को भेजी राखी व पत्र, पृथक राज्य की मांग
फोटो परिचय- विद्यालय में पीएम को भेजने वाले पत्र दिखाते बच्चे। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। एक राखी बुन्देलखण्ड के नाम अभियान के 30 वें दिन बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति द्वारा मां रामश्री उदयभान सिंह इण्टर कॉलेज आबूनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी और पत्र भेजकर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को दोहराया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने हाथों से बनी राखियाँ और भावनात्मक पत्र प्रधानमंत्री को समर्पित किए, जिनमें समान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अलावा बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, जिला महामंत्री विनोद सिंह चंदेल और जिला उपाध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव भी मंच पर उपस्थित रहे और बच्चों को संबोधित किया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक देश के प्रधानमंत्री बुन्देलखण्ड की जनता की भावनाओं को समझते हुए पृथक राज्य की घोषणा नहीं कर देते। बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति का यह अभियान पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता और भावनात्मक संवाद का माध्यम बनता जा रहा है।