वित्त मंत्रालय की डायरेक्टर भूमिका वर्मा ने किया कृषि विज्ञान केंद्र व हस्त कागज उद्योग का निरीक्षण

   वित्त मंत्रालय की डायरेक्टर भूमिका वर्मा ने किया कृषि विज्ञान केंद्र व हस्त कागज उद्योग का निरीक्षण
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की डायरेक्टर भूमिका वर्मा (आईईएस) ने शनिवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र, रूरमल्लू का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में संचालित कृषि अनुसंधान, प्रशिक्षण गतिविधियों तथा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।


निरीक्षण के समय डायरेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवाचार आधारित कृषि तकनीकों को और अधिक प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुंचाया जाए, ताकि उत्पादन बढ़ाने के साथ किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके।
इसके उपरांत डायरेक्टर भूमिका वर्मा ने कालपी स्थित हस्त कागज उद्योग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हस्त कागज निर्माण की पारंपरिक प्रक्रिया, कारीगरों की कार्यशैली तथा उत्पाद की गुणवत्ता का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हस्त कागज उद्योग न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का माध्यम है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूती प्रदान करता है।


डायरेक्टर ने इस उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण, विपणन तथा वित्तीय सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ कारीगरों तक पहुंचाकर इस पारंपरिक उद्योग को नई पहचान दी जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डायरेक्टर ने जनपद में कृषि एवं लघु उद्योगों की व्यापक संभावनाओं की सराहना करते हुए इनके समग्र विकास के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *