धान खरीद का दस करोड़ रुपए लेकर फर्म फरार,चार पर मुकदमा दर्ज

धान खरीद का दस करोड़ रुपए लेकर फर्म फरार
– व्यापारियों की शिकायत पर चार पर मुकदमा दर्ज
फोटो परिचय- कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते पीड़ित व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। एक फर्म ने लगभग 10 करोड रुपए की धान खरीद की। इसके बाद ताला बंद कर लापता हो गए। व्यापारी पिछले कई दिनों से अपना रुपया लेने के लिए परेशान हैं। जब रुपया नहीं मिला और धान खरीदने वालों का कोई पता नहीं चला तो 35 व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रुपया गबन करने का मुकदमा दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि नगर के कुंवरपुर रोड में महादेव गार्डेन के सामने गरिमा ट्रेडर्स नाम की आढ़त है। जिसमें काफी दिनों से धान की खरीद की जा रही थी। धान की खरीद करने वाले लोग लगभग 10 करोड़ रुपए का धान खरीद करने और बाहर बचने के बाद लापता है। लगभग 35 व्यापारी लगातार आरोपी लोगों की खोजबीन कर रहे थे लेकिन वह लोग नहीं मिले जिससे परेशान व्यापारियों ने शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह से लिखित शिकायत किया जिसके आधार पर अशोक कुमार सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी मलवां थाना मलवां तथा अन्य व्यापारियों की तहरीर पर व्यापारी रमेश चंद्र पटेल उर्फ छोटे, साझेदार उमेश गुप्ता, मुनीम रवि त्रिपाठी तथा जिस जमीन में गरिमा ट्रेडर्स खुली है। उसके भूमि स्वामी दिनेश चंद्र गांधी के खिलाफ करोड़ों रुपए के गमन का मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि लगभग 10 करोड़ रुपए के गबन का मुकदमा चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *