पांच ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – राधा साहू
पांच ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना – राधा साहू
स्वच्छता से वातावरण बेहतर रहता: राधा साहू
– पांच ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फोटो परिचय- ई-रिक्शा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करतीं चेयरमैन राधा साहू। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। स्वच्छता से वातावरण बेहतर रहता है। बेहतर वातावरण में ही शरीर स्वस्थ रहता है यह बात नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू ने पांच ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा।
नगर के तहसील रोड स्थित पालिका की पानी टंकी परिसर में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू ने पूजा अर्चना कर व हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका के पांच ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से वातावरण बेहतर रहता है। बेहतर वातावरण में ही शरीर स्वस्थ रहता है और जीवन में सफलता मिलती है। स्वच्छता कार्यक्रम बेहतर ढंग से चलाया जा सके इसके लिए ई रिक्शा कूड़ा गाड़ी का प्रयोग किया जाता है। ताकि इनके माध्यम से कूड़े को दूर एक जगह एकत्र किया जा सके। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पति रामकुमार साहू, अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडेय, प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता निर्माण विभाग आराधना पटेल, अवर अभियंता जलकल विभाग योगेश गुप्ता, राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर के अलावा गिरीश पांडेय, रामकरण यादव, धर्मेंद्र यादव, मनोज कुमार उर्फ रामू, शिरीष दुबे उर्फ टोना दुबे, कृष्ण मुरारी साहू, अरविंद कुमार, राम सिंह, जगजीवन आदि लोग मौजूद रहे।