पांच जुआंड़ी गिरफ्तार, 10900 रूपए बरामद

  पांच जुआंड़ी गिरफ्तार, 10900 रूपए बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गए जुआंड़ी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर स्थित नूरी मस्जिद के पीछे हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे पांच जुआड़ियों को पुलिस ने दबोच लिया। मौके से 10900 रूपए व ताश के पत्ते बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर कस्बे में नूरी मस्जिद के पीछे हार-जीत की बाजी लगाकर जुआं खेल रहे पांच जुआड़ियों को दबोच लिया। मालफड़ 8900 रूपये व जामा तलाशी में 2000 रूपए व 52 ताश के पत्ते के पत्ते बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम लईक पुत्र मैनुद्दीन, गुलाम किबरिया पुत्र मुमताज अहमद, मोहर्रम अली पुत्र अब्दुल रऊफ, मैसर बेग पुत्र सदरउद्दीन निवासीगण ग्राम आरामपुर बसई थाना सुल्तानपुर घोष व रईस अहमद पुत्र वहीद निवासी ग्राम प्रेमनगर थाना सुल्तानपुर घोष बताया। सभी के खिलाफ थाने पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक आनन्द वर्मा, हेड कांस्टेबल पंकज त्रिपाठी, कांस्टेबल इन्द्रवीर सिंह, विरजू यादव, पवन यादव, संदीप राजभर, रणवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *