कोहरे का कहर: हाईवे पर भिड़े सात वाहन, नौ जख्मी
फोटो परिचय- हाईवे से वाहन को हटाती क्रेन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बुधवार की तड़के कोहरे का कहर जिले में देखने को मिला। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक-दूसरे से सात वाहन भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में नौ लोग जख्मी हो गए। वहीं हादसे से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर जाम खुलवाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार को अचानक कोहरे की वजह से जिले का तापमान तेजी से नीचे गिर गया। इससे सर्दी भी बढ़ गई है। कोहरे की धुंध हाइवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों के लिए मुसीबत का कारण बन गया। भोर पहर घना कोहरा रहा। औंग थाना क्षेत्र के एनएच-2 पर गोधरौली के पास दोनों लेन पर कई वाहन आपस में टकरा गए। पैनम फैक्ट्री के पास एक के बाद एक 5 ट्रक और 2 ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इसके बाद हाइवे पर जाम लग गया। घटना में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें रामबालक पुत्र दयाराम 20 वर्ष निवासी हजारी पुरवा, अकबरपुर, हरिश्चन्द्र पुत्र भोला सिंह 34 वर्ष निवासी इटावा, जैद पुत्र हामिद खान 30 वर्ष निवासी इटावा समेत अन्य छह लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय पुलिस ने नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाया। यहां मौजूद डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालात को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह जाम खुलवाकर यातायात बहाल कराया। थाना अध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि कोहरे की वजह से एक के बाद एक सात वाहनों की टक्कर से हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
हाईवे पर धू-धूकर जलता टैंकर।
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा में संचालित गुप्ता होटल के समीप टैंकर में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। चालक कुछ समझ पाता तब तक आग ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। घबराए चालक व परिचालक ने टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाई और घटना स्थल से भाग निकले। देखते ही देखते टैंकर पूरी तरह से धू-धू कर जलते हुए आग की आगोश में चला गया। फिलहाल ड्राइवर फरार, दोपहर लगभग 4.30 बजे की घटना बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक टैंकर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।