करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी में खानापूर्ति
– गुणवत्ताहीन कार्य किए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महेशपुर मठेठा में बन रही हर घर जल मिशन योजना के तहत पानी टंकी में कार्यदाई संस्था द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराये जाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं।
ग्रामीणों ने पानी टंकी निर्माणाधीन कार्य में मानक विहीन गुणवत्ताहीन कार्य करने का आरोप लगाते हुए मीडिया से बताया कि संस्था ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण कार्य में पतली लचीली सरिया डाल गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग कर खानापूर्ति करते हुए लाखों की धांधली कर रहे हैं। ग्रामीण किशन, पिंटू तिवारी, दिवाकर सिंह, मनोज आर्यन, रमाशंकर आदि ने बताया कि करोड़ों की लागत से बन रही पानी टंकी में एग्रीमेंट के अनुसार पदार्थ नहीं लगाया जा रहा है। खराब मैटेरियल का उपयोग कर पानी टंकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मानकहीन गुणवत्ता विहीन बन रही पानी टंकी के बनने से हम ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि खराब मैटेरियल से बन रही दिखावटी पानी टंकी कभी भी ध्वस्त हो सकती है। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था व ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन कार्य बन रही पानी टंकी में करोड़ों की धांधली करने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से टीम गठित कर जांच की मांग की है।