ट्यूबवेल बोर का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व ब्लाक प्रमुख
ट्यूबवेल बोर का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व ब्लाक प्रमुख
ट्यूबवेल बोर का पूर्व ब्लाक प्रमुख ने किया उदघाटन
फोटो परिचय- ट्यूबवेल बोर का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व ब्लाक प्रमुख। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ हथगाम, फतेहपुर। ऐरायां विकास खण्ड के बहलोल की सरांय में शुक्रवार को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक प्रताप सिंह ने सार्वजनिक ट्यूबवेल बोर का फीता काटकर उदघाटन किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने जाहिद की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। जो अपने पास से लगभग तीन लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक ट्यूबवेल लगवा रहे हैं। इससे आसपास के किसानों को भी राहत मिलेगी। जो किसान पहले पैसा देकर अपने खेतों की सिंचाई करते थे अब इस ट्यूबवेल के लग जाने के बाद पूरी आजादी के साथ किसान फ्री में अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं।
समाजसेवी जाहिद ने बताया कि पिता पेशे से किसान हैं। जब वह बचपन में अपने पिताजी के साथ खेतों की सिंचाई के लिए जाया करते थे तो बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। देखा कि जब दूसरे के ट्यूबबेल से किसान अपने खेतों की सिंचाई किया करते थे तो कभी कभी किसानों के पास पैसा नहीं होता था सिंचाई के देने के लिए। इससे प्रभावित होकर अपने मन में ठान लिया कि जब इस लायक बन जाऊंगा तो जरूर अपने पास से एक ट्यूबवेल लगवाने का काम करूंगा जो सार्वजनिक होगा। सिंचाई के जिसके एवज में किसी भी किसान से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।