रिटायर्ड फौजी की सौ बीघा जमीन पर पूर्व प्रधान ने किया कब्जा
– सत्ता का संरक्षण होने के चलते नहीं हो रही कार्रवाई
– समाधान दिवस समेत बटालियन में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई शून्य
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देकर लौटते पूर्व सैनिक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सत्ता के संरक्षण में पूर्व प्रधान लहंगी ने रिटायर्ड फौजी के परिवार की लगभग सौ बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित न्याय की आस में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। पीड़ित पूर्व फौजी ने समाधान दिवस समेत बटालियन में अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई। इसके बावजूद कार्रवाई शून्य रही। पीड़ित पूर्व फौजी ने एक बार फिर डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पूर्व फौजी लाल सिंह, धनंजय सिंह व रमेश सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर परगना कोटिया गुनीर तहसील बिंदकी ने बताया कि गांव स्थित गाटा संख्या 139 ख, 198 ख, 206, 230, 231, 134 क, 137 ख, 138, 139 ग समेत अन्य गाटों की लगभग सौ बीघा भूमि पर पूर्व प्रधान लहंगी रामा पासवान ने अवैध कब्जा कर लिया है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि दबंग पूर्व प्रधान को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है। भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत उन्होने समाधान दिवस के साथ-साथ बटालियन में दर्ज कराई थी। बटालियन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र भी आया। इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे दबंग पूर्व प्रधान के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार उनके परिवार को एसी/एसटी के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकियां दे रही है। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विपक्षी रामा देवी की लगभग दो बीघा केवल भूमि है। इसके बावजूद वह पूरी भूमि पर कब्जा जमाए हुए हैं। पूर्व फौजी परिवार ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए जमीन को पूर्व प्रधान के कब्जे से मुक्त कराए जाने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

