उत्तराखंड के रुड़की में राजनीतिक रंजिश में गोलीबारी के बाद पूर्व विधायक हिरासत में

रुड़की। सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद आज शिक्षा नगरी रुड़की में एक खौफनाक माहौल बन गया जब हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। हालांकि उमेश कुमार अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थको के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड गोलियां फायर करते दिख रहे हैं। वीडियो में आगे पूर्व विधायक गालियां देते हुए वर्तमान विधायक उमेश कुमार को बाहर निकलने की धमकी देते हैं।
घटना के बाद उमेश कुमार के हजारों समर्थक उनके कार्यालय पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। इसके बाद एक अन्य वीडियो में वर्तमान विधायक हाथ में असलहा लिए चिल्लाते दिख रहे हैं। उस वीडियो में आसपास लोगों की बहुत भीड़ भी दिखाई दे रही है। साथ ही पुलिस बल की भारी मौजूदगी भी दिख रही है। इस वीडियो में पुलिस विधायक को पकड़ लेती है और आगे नहीं जाने देती।
हालांकि इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब वह पुलिस की गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे तो मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। वह इसके खिलाफ लड़ेंगे।
घटना के बाद विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का वादा किया है, और अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह अपने समर्थकों के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व में खानपुर से विधायक रह चुके हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *