सीएमएस से मिले मून फाउंडेशन के संस्थापक, संदेश देकर भेंट किया पौध

        सीएमएस से मिले मून फाउंडेशन के संस्थापक
– पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर भेंट किया पौध
फोटो परिचय- सीएमएस को पौध भेंट करते मून फाउंडेशन के संस्थापक।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मून फाउंडेशन के संस्थापक एडवोकेट फैज़ान अहमद मून ने गुरूवार को सीएमएस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सफाई और व्यवस्था की सराहना की। डॉक्टरों और स्टाफ़ की मेहनत व समर्पण की खुले दिल से तारीफ़ की। मुलाकात के अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सीएमएस को एक पौध भी भेंट किया। मून फाउंडेशन ने अपने नए मिशन का भी ऐलान किया। हर मरीज का इलाज समय पर सुनिश्चित कराना है। इस मिशन के तहत संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि सभी मरीजों को समय पर उचित और प्रभावी उपचार मिले। इसके लिए स्थानीय समाज के सभी लोगों से सहयोग की भी अपील की गई। फाउंडेशन की यह पहल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों तक जल्दी सहायता पहुँचाने का संकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *