ऐझी जिला पंचायत सीट पर चार नामांकन दाखिल, 19 को होगा मतदान

  त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के नामंकन में दिखा उत्साह
ऐझी जिला पंचायत सीट पर चार नामांकन दाखिल, 19 को होगा मतदान
फोटो परिचय-अपर उप जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते उम्मीदवार।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला पंचायत की वार्ड नंबर 30 ऐझी सीट के उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सहित चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 11 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के लिए 19 फरवरी को मतदान किया जायेगा।
वार्ड नंबर 30 ऐझी जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनोज गुप्ता के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव कराया जाना है। शनिवार को नामंकन दाखिल करने के अंतिम दिन भाजपा की ओर से ओम मिश्रा ने प्रस्तावकों के अलावा भाजपा नेता मनोज मिश्रा मनु व अभिषेक शुक्ला समेत समर्थकांे के साथ पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया। वहीं अरविंद सिंह, मन्नी लाल व रेनू देवी ने भी अपने प्रस्तावकों व समर्थको के साथ कलेक्ट्रेट पहंुचकर रिटर्निंग ऑफिसर बनाये गये अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी की अनुपस्थिति में अपर उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सोमवार को प्रत्याशियों के नामंकन पत्रों की जाँच होगी जबकि 11 फरवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे जिसके पश्चात 19 फरवरी को रिक्त सीट के उप चुनाव के लिए वार्ड वासियों द्वारा मतदान किया जाना है। सभी उपचुनाव का परिणाम 21 फरवरी को घोषित किये जायेंगे। जिला पंचायत की सीट पर होने वाले उपचुनाव के नामंकन को देखते हुए कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रही। सकुशल नामंकन दाखिल होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। हसवा ब्लाक के ग्राम रमवां के उप चुनाव के लिये नामंकन पत्र हसवा ब्लाक में दाखि़ल किये गये जिसमे सुनील कुमार ने अपने प्रस्तावकों व समर्थकों के साथ नामंकन पत्र दाखिल किया। जनपद में घोषित विभिन्न पदों के लिए घोषित उप चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिये जिलधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा व्यापक स्तर से व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *