शनिवार की सुबह MP के देवास जिले के नयापुरा इलाके में एक मिल्क पार्लर-सह-आवास में लगी आग ने दो बच्चों सहित परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक मिल्क पार्लर-सह-आवास में लगी आग में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 4.45 बजे नयापुरा इलाके में स्थित परिसर में लगी। नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने पीटीआई को बताया, “हमें नयापुरा में एक मिल्क पार्लर में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार रह रहा था।”