बिंदकी विधानसभा में कांग्रेस से चार ने पेश की दावेदारी
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बिंदकी कस्बा स्थित एक कॉम्प्लेक्स में कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की दावेदारी को लेकर एक बैठक बुलाई। बैठक में चार उम्मीदवारों हिदायद उल्ला खां उर्फ सईद चच्चा, फ़करुद्दीन उर्फ पप्पू, बाबर खान ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने आयोजन के आयोजक प्रशांत शुक्ला को धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए कहा कि चुनाव लड़ना आसान है परंतु उसकी तैयारी कठिन है इसलिए इच्छुक उम्मीदवार अभी से अपनी जमीन तैयार करने में जुट जाएं तभी सफलता संभव है। उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस जनता के हित की लड़ाई में आगे आकर संघर्ष कर रही है जिसका अनुकूल असर भी हो रहा है। बस हमें जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझना है और उसके निराकरण हेतु संघर्ष करना है। अन्य वक्ताओं सईद चच्चा, राजन तिवारी, अकरम काले, खजुहा ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पटेल, ऊषा बाजपेई, विवेक मिश्रा, प्रशांत शुक्ला आदि ने भाजपा सरकार की भ्रष्टाचारी नीति एवं धार्मिक उन्माद फैलाने में माहिर लोगों के बीच कटुता फैलाकर जनता को गुमराह करने की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें देश हित से कोई सरोकार नहीं है सरकार बनाना ही उनका लक्ष्य है