चालक-परिचालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

       बस डिपो हमीरपुर एवं राठ में चालक-परिचालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

   HIV, TB, STI, सिफिलिस, हेपेटाइटिस सहित सामान्य स्वास्थ्य की जाँच, 246 कर्मियों का परीक्षण

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — 22.12.2025 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डॉ० वी०पी० सिंह, नोडल अधिकारी, जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी हमीरपुर के नेतृत्व में बस डिपो राठ तथा दिनांक 23.12.2025 को बस डिपो हमीरपुर में जनपद हमीरपुर में कार्यरत चालक, परिचालक एवं सहायक स्टाफ के लिए HIV, TB, STI, सिफिलिस, हेपेटाइटिस की जाँच के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आईसीटीसी स्टाफ, एनटीईपी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राठ, अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र हमीरपुर के चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों के साथ-साथ सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्था, हमीरपुर के कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर लोक-कला के माध्यम से जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में उपस्थित व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक जाँच एवं औषधियाँ निःशुल्क उपलब्ध करायी गयीं।
जाँच का विवरण
क्रमांक
जाँच का नाम
कुल जाँच
1
एचआईवी / सिफिलिस
246
2
हेपेटाइटिस-बी
246
3
हेपेटाइटिस-सी
246
4
क्षय रोग
246 (26 संदिग्धों के सैम्पल)
5
नेत्र जाँच
134 (82 चश्मे वितरित, 04 मोतियाबिन्द)
6
सामान्य जाँच
26
7
आरबीबीएस
144
8
बीपी
96
(डॉ० …………………)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी
जनपद हमीरपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *