पुरानी रंजिश को लेकर दोस्तों को किया लहुलूहान
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर क्षेत्र के आईटीआई रोड में रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जानलेवा हमला करते हुये चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनो घायल हो गये उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा निवासी अजय कुमार का राघवेन्द्र (17) व मित्र सुवेश पुत्र रामनरेश निवासी पटेलनगर को अविनास तिवारी, अभिषेक तिवारी पुत्रगण जितेन्द्र तिवारी ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाये बैठे हमलावरो ने दोनो दोस्तों को बुरी तरह मारते पीटते हुये धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये। उधर जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुवेश पिता रामनरेश ने बताया कि मारने वाले सेंट मैरी स्कूल में पढते हैं जबकि राघवेन्द्र व सुवेश सेंट मैरी से पढायी कर चुके है।
पुरानी रंजिश को लेकर दोस्तों को किया लहुलूहान
