महाविद्यालयों में उत्पीड़न व फीस वृद्धि को लेकर सपाई नाराज
– फ्रन्टल संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- (3) एसडीएम को ज्ञापन सौंपते फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी।
फतेहपुर। प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में किए जा रहे छात्रों के उत्पीड़न के साथ ही फीस वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी ने नाराजगी का इजहार किया। बुधवार को फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर छात्रों के उत्पीड़न पर रोक लगाने के साथ ही फीस वृद्धि को रोकने व अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित सिंह मौर्या की अगुवई में फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों व कालेजों में छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न बराबर किया जा रहा है। आए दिन फीस वृद्धि भी की जा रही है। पूरे प्रदेश की पुलिस प्रशासन की मनमानी व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पेपर लीक से जूझना पड़ रहा है। आरक्षण घोटाला भी किया जा रहा है। नियुक्तियों में पीडीए परिवार से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशान किया जाता है। प्रदेश में अपहरण, बलात्कार व हत्याएं आम हो गई हैं। अपराध अपने चरम पर है। जिसमें रोक लगाने पाने में प्रदेश सरकार अक्षम है। सपाईयों ने मांग किया कि छात्रों के उत्पीड़न को रोका जाए साथ ही आए दिन हो रही फीस वृद्धि पर लगाम लगाई जाए। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को रोका जाए। इस मौके पर युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रतियोग प्रताप, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आजम खान, छात्र सभा जिलाध्यक्ष सुशील यादव, आशीष मौर्या, मनीष दिवाकर, राहुल लोधी, ओवैस फारूकी, आशीष नामदेव, अजय कुमार, रवि मौर्या, ऐनुल हसन, धीरेंद्र मौर्य, रोहित निषाद, प्रकाश ठाकुर, मित यादव, रामानंद मौर्य, वीरेंद्र यादव, शिवम निषाद, अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे।